Indian vice-captain Ajinkya Rahane scored his 23rd half-century in Test cricket besides building a 100-plus stand with partner Rohit Sharma on Day one of the second Test.Rohit Sharma and Ajinkya Rahane added 100-plus runs for the fourth wicket as India dominated the proceedings in the second session of Day 1. Rohit Sharma's free-flowing seventh hundred has helped India take complete control of the match against a clueless England attack.
रोहित शर्मा ने 130वीं गेंद पर 14 चौके और दो छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक रहा। चायकाल तक भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे। दूसरे सेशन में भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। रोहित और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो गई है, इस दौरान भारतीय टीम के उपकप्तान रहाणे ने शानदार पचासा जड़ा।
#IndvsEng #2ndTest #AjinkyaRahane